अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य एमरजेंसी क्या है?

गंभीर, अनपेक्षित, असाधारण और अचानक फैलने वाली बीमारियों के मामलों के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय एमरेंजी घोषित की जाती है। इस घोषणा का असर बीमारी से मुख्य रूप से प्रभावित देश के अलावा अन्य देशों में सार्वजनिक स्वास्थ्य पर पड़ सकता है और इसके लिए तत्काल अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई की आवश्यकता होती है। अंतरराष्ट्रीय चिंता वाली सार्वजनिक स्वास्थ्य एमरजेंसी की घोषणा के तहत यूएन स्वास्थ्य एजेंसी कुछ अस्थाई सिफारिशें जारी करती है।


चीन में कोरोनावायरस के मामले लगातार सामने आने के बीच लोग एहतियातन चेहरे पर मास्क लगा रहे हैं। ये अनुशंसाएं बाध्यकारी नहीं होती हैं लेकिन व्यावहारिक व राजनैतिक रूप से ऐसे उपायों के रूप में होती हैं जिनसे यात्रा, व्यापार, मरीज को अलग रखे जाने, स्क्रीनिंग व उपचार पर असर पड़ता है।


साथ ही यूएन एजेंसी इस संबंध में वैश्विक मानक स्थापित कर सकती है। यूएन स्वास्थ्य एजेंसी के महानिदेशक टैड्रोस एडेहेनॉम घेबरेयेसस का कहना है कि मौजूदा हालात में एमरजेंसी घोषित करने का निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि इस संक्रमण के चीन से बाहर फैलने का ख़तरा था, विशेषकर, कमजोर स्वास्थ्य प्रणालियों वाले देशों में, जो इस चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार नहीं हैं।


लेकिन स्वास्थ्य संगठन ने अभी ऐसे उपायों की सिफारिश नहीं की है जिनसे यात्राओं और वाणिज्य में अनावश्यक दख़ल हो।


Popular posts
पीट पीट कर दो लोगों को किया घायल पुलिस एक आरोपी को लिया हिरासत अन्य फरार
Image
लोग अफवाहों की तरफ भी ध्यान कम दे रहे हैं। फिर भी बॉर्डर पर दिल्ली के आसपास के राज्यों से लोग जमा हैं। यह दिल्ली होकर अपने गांव की जाना चाहते हैं, लेकिन बार्डर पर पुलिस व नागरिक प्रशासन रोक रहा है, गश्त सख्त कर दी गई है। इससे बड़ी दिक्कत नहीं है। शुक्रवार व शनिवार जैसी अलार्मिंग स्थिति अब कहीं भी दिल्ली में नहीं है।
केजरीवाल ने लोगों से की अपील, बोले- दिल्ली छोड़कर न जाएं, पलायन से फैलेगा कोरोना
आपदा राहत केंद्र गूगल मैप पर