आपदा राहत केंद्र गूगल मैप पर

आपदा राहत केंद्र गूगल मैप पर


दिल्ली सरकार ने अपने सभी आपदा राहत केंद्रों को गूगल मैप पर डाल दिया है। अधिकारियों का कहना है कि इससे किसी भी जरूरतमंद को अपने नजदीक का केंद्र खोजने में मदद मिलेगी। उनको दिल्ली हंगर रिलीफ सेंटर के नाम से गूगल मैप पर सर्च करना होगा। इसके बाद वह तकनीक की मदद से केंद्र तक पहुंच सकेंगे।

Popular posts
लोग अफवाहों की तरफ भी ध्यान कम दे रहे हैं। फिर भी बॉर्डर पर दिल्ली के आसपास के राज्यों से लोग जमा हैं। यह दिल्ली होकर अपने गांव की जाना चाहते हैं, लेकिन बार्डर पर पुलिस व नागरिक प्रशासन रोक रहा है, गश्त सख्त कर दी गई है। इससे बड़ी दिक्कत नहीं है। शुक्रवार व शनिवार जैसी अलार्मिंग स्थिति अब कहीं भी दिल्ली में नहीं है।
'भाजपा ने मुझे साजिश के तहत फंसाया है'
दिल्ली हिंसाः आरोपी पार्षद ताहिर हुसैन की लाइसेंसी पिस्तौल की जब्त, फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा
Image
केजरीवाल ने लोगों से की अपील, बोले- दिल्ली छोड़कर न जाएं, पलायन से फैलेगा कोरोना
दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल ने बताया कि जनकपुरी में सरकारी दुकान पर राशन आया था, लेकिन दुकानदार ने 24 घंटे में सारा राशन बाहर भेज दिया और खुद दुकान बंद कर फरार हो गया। इसकी जानकारी दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन के औचक निरीक्षण से मिली।